श्री बंशीधर नगर(गढ़वा)। नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-75 मुख्य सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न करने वाले दर्जनों टेंपो चालकों के विरुद्ध थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्य मार्ग पर अव्यवस्थित ढंग से खड़े दर्जनों टेंपो को जब्त कर थाना लाया गया।
थाना में चालकों से पूछताछ के उपरांत सभी को कड़ी चेतावनी देते हुए लिखित माफीनामा लेकर छोड़ा गया। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि सड़क पर अव्यवस्थित वाहन खड़े कर आमजन को परेशान करना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि दोबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने क्षेत्र के सभी वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और शहर की यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।