---Advertisement---

चाईबासा: माओवादियों के ठिकाने से पुलिस ने बरामद किए 35 लाख रुपये

On: July 27, 2025 11:03 AM
---Advertisement---

चाईबासा: गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस ने जंगली क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान जमीन में छिपाए गए करीब 35 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि माओवादी बारूदी सुरंगें बिछाने और विस्फोटक सामग्री खरीदने के लिए धन इकट्ठा कर रहे थे। बरामद रुपयों की गड्डी पेपर और प्लास्टिक में लपेटी हुई हैं। अलग-अलग कुल 35 गड्डियां है। सभी पैसों को स्टील के केन में डालकर जमीन में दफनाया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस ने इन रुपयों को बरामद कर लिया है। थाना ले जाकर रुपयों की गिनती की जायेगी। इसके बाद ही सटीक राशि का पता चल सकेगा। फिलहाल अनुमान है कि करीब 35 लाख रुपये हैं।

चाईबासा एसपी ने इस कार्रवाई को माओवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी बताया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई उनके वित्तीय नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक अहम कदम है। चाईबासा पुलिस लगातार माओवादी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और इस प्रकार की कार्रवाइयों से माओवादियों की कमर टूट रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now