ख़बर को शेयर करें।

रांची: राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने ही बेटे और उसके दोस्तों पर घर से सोने के गहने चुराने का आरोप लगाया है। पीड़िता शालिनी विजेता टोप्पो ने अपने बेटे बी. वेनिस जेवियर और उसके मित्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। घटना 31 जुलाई की है, जब शालिनी टोप्पो ने थाना पहुँचकर लिखित शिकायत दी कि उनके बेटे ने अलमारी से सोने के गहने चुराकर अपने एक परिचित को बेच दिए। शिकायत के आधार पर लोअर बाजार थाना में बी. वेनिस जेवियर और पीयूष शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के डीआईजी सह एसएसपी ने सिटी एसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी बी. वेनिस जेवियर (शिकायतकर्ता का बेटा), पीयूष शर्मा (वेनिस का मित्र), कुणाल कुमार सोनी (वेनिस का एक अन्य मित्र) शामिल है।