रांची: रविवार (3.08.2025) को सीबीएसई द्वारा नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (फाउंडेशनल स्टेज) विषय पर आधारित एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर धुर्वा, धुर्वा, रांची में किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न स्थानों से आए कुल 60 प्रतिभागी शिक्षक भाग ले रहे हैं, जो इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक पहल का हिस्सा बनकर अपने शैक्षिक कौशल को और अधिक समृद्ध कर रहे हैं।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य रिसोर्स पर्सन के रूप में सुश्री प्रेमलता कुमारी, माननीय प्राचार्य, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके रोड, रांची तथा श्रीमती नूतन पाठक, टीजीटी, सुरेन्द्रनाथ सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल, रांची उपस्थित हैं। दोनों ही प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति और फाउंडेशनल स्टेज की अवधारणाओं पर विस्तृत रूप से मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को नई शैक्षणिक दिशा और दृष्टिकोण से अवगत कराना है, जिससे वे छात्रों की संपूर्ण मानसिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास में अधिक योगदान दे सकें।