---Advertisement---

मझिआंव गोलीकांड का खुलासा: एक आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, हथियार बरामद

On: August 4, 2025 10:26 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): 10 जुलाई 2025 को मझिआंव थाना क्षेत्र के करमडीह चौक पर गोलीबारी की घटना में पुलिस को अहम सफलता मिली है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार एवं मझिआंव थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि गोलीकांड में शामिल आरोपी शेख लड्डु को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर दो देसी कट्टा व जिंदा गोली बरामद की गई है।

घटना उस समय हुई जब वादी सकीब खान अपनी कार से पान खाने रुके थे। तभी दो हमलावर बाइक से आए और तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें सकीब के हाथ में गोली लगी। प्राथमिकी के अनुसार, सकीब खान पर यह हमला अफजल खान की मौत को लेकर रंजिश के चलते किया गया, क्योंकि अफजल की परिवार को शक था कि उसकी हत्या सकीब ने करवाई थी। सकीब खान ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सकीब खान द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि अफजल खान उसकी बेटी से शादी करना चाहता था, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे। कुछ महीने पहले अफजल की लाश मुंबई रेलवे ट्रैक पर मिली थी, और उसके परिजनों को शक था कि उसकी हत्या सकीब खान ने करवाई। इसी रंजिश के चलते उन पर हमला किया गया।

जांच में पता चला कि इस कांड को ट्विंकल खान और शेख लड्डु ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने बभनी गांव से शेख लड्डु (22) को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घुरुआ गांव के एक पुराने खपरैल मकान से हथियार बरामद किए गए, जिनमें एक 315 बोर का देसी कट्टा, दो जिंदा गोली (315 बोर), एक 12 बोर का नाली कट्टा और दो जिंदा गोली (12 बोर) शामिल हैं। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि फरार दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा जारी है। जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now