---Advertisement---

खाते में आए 1 अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपये, 36 डिजिट की रकम देख युवक के उड़े होश

On: August 5, 2025 12:46 PM
---Advertisement---

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ऊंची दनकौर मोहल्ले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मृत महिला के बैंक खाते में अचानक 1 अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपये जमा हो गए। इस भारी-भरकम राशि की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।

ऊंची दनकौर गांव में रहने वाला दीपक उर्फ दीपू बेरोजगार है। उसे अपनी दिवंगत मां गायत्री देवी के कोटक महिंद्रा बैंक खाते में अचानक 1 अरब 13 लाख 56 हजार करोड़ रुपये जमा होने का मैसेज मिला। दीपक की मां की मृत्यु दो महीने पहले हो चुकी थी और वह उनके यूपीआई का उपयोग कर रहे थे। इतनी बड़ी राशि देखकर वह हैरान रह गए। दीपक ने जब अपनी मां के बैंक खाते में भारी राशि जमा होने का मैसेज देखा, तो वे स्तब्ध रह गए और तुरंत बैंक पहुंचे। लेकिन बैंक ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी और बताया कि खाता फ्रीज कर दिया गया है। बैंक प्रबंधन ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दी थी, जिसके बाद खाते को फ्रीज किया गया। आयकर विभाग ने खाते में हुई असामान्य लेनदेन की जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश कर रहा है कि इतनी बड़ी राशि कहां से और कैसे आई।

खबर फैलने के बाद युवक को रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिचितों के लगातार फोन आने लगे। इससे घबराकर उसने अपना फोन बंद कर दिया। पुलिस का कहना है कि बैंक जाकर मामले की जांच की जाएगी। रुपये कहां से आए, बैंक मैनेजर से इसका पता लगाया जाएगा। इस घटना की खबर गांव में तेजी से फैल गई और ग्रामीणों के बीच कई अटकलें लगने लगीं कि मृत महिला के खाते में इतनी बड़ी राशि आखिर कैसे आई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now