---Advertisement---

पलामू में राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड, प्रेमी से शादी करने के लिए लड़की ने पति को मार डाला

On: August 6, 2025 5:22 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले में राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड सामने आया है। जहां 16 साल की लड़की ने अपने प्रेमी से शादी करने की चाह में अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक लड़की की शादी 22 जून को सरफराज नामक युवक से हुई थी, लेकिन वह प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। शादी के डेढ़ महीने बाद लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर 31 जुलाई को पति को जंगल में बुलाया और पत्थरों से कुचलकर मार डाला।

पुलिस ने लड़की और हत्यारोपी समीर साह को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

एसपी रिष्मा रमेशन के अनुसार, हत्या पत्थरों से कुचलकर की गई और शव को जंगल में पत्तों से ढककर फेंक दिया गया। लड़की ने बताया कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, इसलिए उसने साजिश रची।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now