ख़बर को शेयर करें।

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के दलभंगा ओपी (कुचाई थाना) के सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाए गए 44 आईईडी बम बरामद किए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला-खरसावां व चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें नीले प्लास्टिक कंटेनर में छिपाकर रखे गए कुल 44.5 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए गए। जब्त आईईडी बमों में 1.5 किलो के 15, 1 किलो के 15 और 500 ग्राम के 14 बम शामिल हैं।

बरामद किए गए सभी IED बमों को बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। विस्फोट के दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिसकी गूंज दूर तक सुनाई दी और क्षेत्र धुएं से भर गया। यह कार्रवाई पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले की सीमा पर स्थित नक्सल प्रभावित इलाके में की गई।