सर्रे: कनाडा के सर्रे (Surrey) में स्थित मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर एक बार फिर फायरिंग की खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए गोल्डी ढिल्लन और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। गैंग ने पोस्ट में धमकी दी है कि अगर अगली बार कॉल अनसुनी हुई, तो मुंबई में कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस घटना की पुष्टि और जांच में जुटी हैं। अभी तक फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग कार में बैठकर कैफे पर धड़ल्ले से गोलियां चलाते दिखाई दे रहे हैं।