नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि गुरुवार को हुई एनडीए की अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को चुनने का अधिकार सर्वसम्मति से दिया गया है। गुरुवार को संसद परिसर में भाजपा और एनडीए सहयोगी दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में जे पी नड्डा, अमित शाह, ललन सिंह, श्रीकांत शिंदे और चिराग पासवान जैसे प्रमुख नेता शामिल हुए। इस बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और 9 सितंबर को होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। चूंकि उपराष्ट्रपति का चुनाव गुप्त होता है और सांसदों को व्हिप नहीं जारी किया जा सकता, इसलिए गठबंधन ने समन्वय मजबूत करने और सभी वोट सुरक्षित करने पर जोर दिया।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है, जिससे एनडीए की एकतरफा जीत की संभावना बढ़ गई है। एनडीए की ओर से हरिवंश नारायण सिंह का नाम सामने आ रहा है, जबकि विपक्षी INDIA गठबंधन भी साझा उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रहा है।