ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट के युवा बल्लेबाज हैदर अली को इंग्लैंड में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना 23 जुलाई 2025 को मैनचेस्टर में हुई बताई गई है। हैदर, जो पाकिस्तान ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर थे, को पीसीबी ने जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने आरोप की पुष्टि की है, लेकिन जांच के इस चरण में नाम सार्वजनिक नहीं किया। गिरफ्तारी बेकेनहम ग्राउंड से हुई, जहां हैदर मैच खेल रहे थे। मामला पाकिस्तानी मूल की एक लड़की से जुड़ा है। हैदर का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया और उन्हें जमानत पर रिहा किया गया। पीसीबी ने कानूनी प्रक्रिया में सहयोग और हैदर को कानूनी सहायता देने की बात कही है।

24 साल के हैदर अली ने पाकिस्तान के लिए दो वनडे के साथ ही 35 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। हैदर अली ने पाकिस्तान की ए टीम शाहीन के साथ इंग्लैंड के दौरे पर थे। दौरे पर उन्होंने 5 मुकाबले खेले और दो फिफ्टी लगाई। उन्होंने 2023 में पाकिस्तान के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। अपने इंटरनेशनल करियर में हैदर अली ने टी20 में 505 और वनडे में 42 रन नबाए हैं। उनके नाम तीन फिफ्टी भी हैं। वह 2020 में साउथ अफ्रीका में हुए अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान टीम का भी हिस्सा थे।