---Advertisement---

बाराबंकी में बड़ा हादसा, रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से चार महिलाओं समेत 5 की मौत; 17 घायल

On: August 8, 2025 6:39 PM
---Advertisement---

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ, जब बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर भारी बारिश से गिरे पेड़ ने 60 यात्रियों से भरी बस को कुचल दिया। इसमें शिक्षक समेत 5 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में विशाल पेड़ से बस की छत पिचक गई। पुलिस व स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे तक रेस्क्यू चलाकर घायलों को बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान बाराबंकी निवासी शिक्षा मल्होत्रा (टीचर), मीना श्रीवास्तव, जूही सक्सेना, रकीबुल निशा और बस चालक संतोष सोनी के रूप में हुई है। जूही सक्सेना हरख ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी (सांख्यिकी) थीं, जबकि मीना श्रीवास्तव हरख ब्लॉक में ही सहायक विकास अधिकारी (वेलफेयर) तैनात थीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की सहायता देने और घायलों के त्वरित इलाज के निर्देश दिए, साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें