---Advertisement---

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन कल, राखी बांधने के लिए कुछ ही घंटे का शुभ मुहूर्त

On: August 8, 2025 7:54 PM
---Advertisement---

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर्व, जो भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है, इस साल 9 अगस्त 2025 को श्रावण मास की पूर्णिमा पर मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी आयु और खुशहाली की कामना करती हैं। सनातन परंपरा में किसी भी मांगलिक कार्य के लिए शुभ और अशुभ समय का ध्यान रखना आवश्यक माना जाता है। इस वर्ष राखी बांधने का समय भद्रा से मुक्त है, लेकिन राहुकाल का प्रभाव बना हुआ है। इसलिए बहनों को अमंगल से बचने के लिए राखी बांधने के सही समय का खास ध्यान रखना चाहिए।

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

इस साल रक्षाबंधन पर सौभाग्य, शोभन और सर्वार्थ सिद्धि योग रहने वाले हैं। रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त को सुबह 05 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 24 मिनट तक रहने वाला है। हालांकि सुबह का लगभग डेढ़ घंटा राहुकाल रहेगा जो सुबह 9:07 बजे से 10:47 बजे तक है। इस दौरान राखी बांधने से बचना चाहिए।

विशेष संयोग

इस बार रक्षाबंधन पर श्रावण नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि योग, और शिव योग एक साथ बन रहे हैं, जो इसे और भी खास बना रहे हैं। साथ ही यह दिन बिना भद्रा के होगा, जो कई वर्षों बाद एक शुभ संयोग है। माना जा रहा है कि 95 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now