---Advertisement---

मझिआंव: रक्षाबंधन को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, मिठाई और राखियों की दुकानों पर रही चहल-पहल

On: August 8, 2025 8:54 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): श्रावण मास के पवित्र पूर्णिमा के दिन
रक्षाबंधन के पावन पर्व को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार में खासा उत्साह देखा गया। भाई-बहन के अटूट प्रेम को समर्पित इस त्योहार की तैयारी में बाजार गुरुवार को पूरी तरह गुलजार नजर आया। राखी और मिठाई की दुकानों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

बहनें अपने भाइयों के लिए तरह-तरह की राखियां और मिठाइयां खरीदते हुए नजर आईं। बाजार में रंग-बिरंगी डिजाइनर राखियों की भरमार देखी गई, जिसमें बच्चों से लेकर युवाओं तक की पसंद को ध्यान में रखकर विभिन्न प्रकार की राखियां उपलब्ध थीं। वहीं, पारंपरिक राखियों के साथ-साथ आजकल की ट्रेंडिंग राखियां, जैसे कार्टून कैरेक्टर, स्टोन और कस्टमाइज्ड राखियों की भी मांग काफी ज्यादा रही।

मिठाई दुकानों पर भी खूब रौनक रही। स्थानीय दुकानों पर खासी बिक्री देखी गई। रसभरी, केसर पेड़ा, मिल्क केक, गुलाब जामुन, बर्फी, सोनपापड़ी सहित विभिन्न मिठाइयों की अच्छी-खासी बिक्री हुई। मिठाई दुकानदारों ने बताया कि रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व ही ग्राहकों की संख्या में काफी इजाफा देखा गया है, और लोग बड़े पैमाने पर मिठाइयों की खरीददारी कर रहे हैं।

कुल मिलाकर रक्षाबंधन के पहले बाजार में खूब चहल-पहल रही और हर कोई इस पावन अवसर को हर्षोल्लास से मनाने की तैयारी में व्यस्त नजर आया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now