सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के लकड़ाकोचा मोड़ पर रविवार तड़के बाइक और खड़े हाईवा की टक्कर में जमशेदपुर के बारीडीह निवासी तीन युवकों – लखन कुमार, संजय लोहार और राजू सांडिल – की मौके पर मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, शनिवार रात तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर चाईबासा स्थित अपनी बहन के घर जाने के लिए निकले थे। देर रात जब वे लकड़ाकोचा मोड़ के पास पहुंचे, तो सड़क किनारे खड़े एक हाईवा से उनकी बाइक पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद हाईवा चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
हादसे के बाद मृतकों के परिजन और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। उन्होंने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी को हादसे का कारण बताते हुए हाईवा मालिक को बुलाने और मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया और जाम हटवाने में लग गए। फिलहाल हादसे की जांच जारी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।