चाईबासा: जराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा पहले से लगाया गया एक आईईडी सुरक्षाबलों ने बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया। पुलिस के अनुसार, भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा सहित अन्य नक्सली अपने दस्ते के साथ क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों की योजना बना रहे हैं। इसे देखते हुए झारखंड पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
6 अगस्त को चाईबासा पुलिस को सूचना मिली कि भाकपा (माओवादी) उग्रवादियों ने जराईकेला थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ों में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए गोला-बारूद छिपा रखा है। इस पर 7 अगस्त को चाईबासा पुलिस और कोबरा 209 बटालियन की संयुक्त टीम ने सीमावर्ती जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया। इस क्रम में रविवार को जराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा पहले से लगाया गया लगभग 5 किलो वजनी आईईडी बरामद किया, जिसे मौके पर ही निष्क्रिय कर नष्ट कर दिया गया।