---Advertisement---

मानगो में बन रहे फ्लाई ओवर का नाम अमर शहीद खुदीराम बोस ऊपरी पुल रखा जाए : विकास सिंह

On: August 10, 2025 9:57 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:अमर शहीद खुदीराम बोस की शहादत दिवस प्रत्येक वर्ष 11 अगस्त को देश के विभिन्न क्षेत्रों में मनाई जाती है इसी दिन मात्र 19 वर्ष की आयु में देश के लिए सबसे कम उम्र में अपने प्राण की आहुती देने वाले स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद खुदीराम बोस रहे हैं ।

भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने झारखंड सरकार से मांग किया है की मानगों में बन रहे फ्लाई ओवर यानी उपरी पुल का नामांकरण अमर शहीद खुदीराम बोस उपरी पुल रखा जाए । विकास सिंह ने राज्य सरकार को लिखे पत्र में ध्यान आकर्षण कराते हुए बताया की जब से झारखंड राज्य बिहार से अलग हुआ तभी से मानगो गोल चक्कर में अमर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा राज्य सरकार के द्वारा स्थापित की गई है विगत 25 वर्षों में जब भी डिमना रोड की चौड़ीकरण अथवा सुंदरीकरण का कार्य किया जाता रहा है तब तब अमर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा वहां से हटाकर बंगभासी समाज के लोगों को रखने के लिए मानगो नगर निगम के द्वारा दे दिया जाता है विकास सिंह ने कहा मानगों में बन रहे फ्लाई ओवर ( ऊपरी पुल ) का निर्माण कार्य ठीक अमर शहीद खुदीराम बोस के प्रतिमा स्थल के ठीक ऊपर से हो रहा है इसलिए विकास सिंह ने राज्य सरकार से मांग किया कि नव निर्माणाधीन फ्लाई ओवर (ऊपरी पुल) का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद खुदीराम बोस के नाम पर रखा जाए ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now