---Advertisement---

Air India प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, 5 सांसद समेत 100 यात्री थे सवार

On: August 11, 2025 7:57 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: 10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई2455 (एयरबस A320) में संदिग्ध तकनीकी समस्या और रास्ते में खराब मौसम के कारण पायलट ने एहतियातन विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया। फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के अनुसार, यह विमान दो घंटे से अधिक समय तक हवा में रहा। घटना रविवार शाम हुई और लैंडिंग सुरक्षित रही। जहां विमान की जरूरी जांच की जाएगी। बता दें कि विमान में पांच सांसदों समेत 100 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। एयर इंडिया ने कहा कि विमान की चेन्नई में सुरक्षित लैंडिंग हुई। तिरुअनंतपुरम से उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या एआई 2455 में केरल के चार सांसद – कांग्रेस महासचिव केसी. वेणुगोपाल, यूडीएफ संयोजक अदूर प्रकाश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कोडिकुन्निल सुरेश और के. राधाकृष्णन के साथ तमिलनाडु के सांसद रॉबर्ट ब्रूस भी सवार थे।

कांग्रेस नेता और सांसद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया (एक्स) पर बताया कि उनकी फ्लाइट शुरुआत में ही देर से रवाना हुई। उड़ान भरने के तुरंत बाद तेज़ टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। लगभग एक घंटे बाद पायलट ने फ्लाइट सिग्नल फॉल्ट की सूचना दी और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया गया। वेणुगोपाल के अनुसार, करीब दो घंटे तक विमान चेन्नई एयरपोर्ट के ऊपर क्लियरेंस का इंतज़ार करता रहा। पहली लैंडिंग कोशिश के दौरान चौंकाने वाली स्थिति बनी — उसी रनवे पर एक और विमान मौजूद था। पायलट के त्वरित फैसले से विमान को ऊपर उठा लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। दूसरी कोशिश में फ्लाइट सुरक्षित उतर गई।

एअर इंडिया ने केसी वेणुगोपाल के एयरपोर्ट पर पहले से अन्य विमान की मौजूदगी के दावे को खारिज किया है। एयरलाइन ने कांग्रेस सांसद के एक्स पोस्ट में कमेंट कर कहा, “हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि चेन्नई की ओर फ्लाइट का डायवर्जन एक सावधानीपूर्ण कदम था, जो संदिग्ध तकनीकी समस्या और खराब मौसम की स्थिति के कारण लिया गया। चेन्नई एयरपोर्ट पर पहली बार लैंडिंग के प्रयास के दौरान, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने “गो-अराउंड” का निर्देश दिया था, और यह किसी अन्य विमान के रनवे पर मौजूद होने के कारण नहीं था। हमारे पायलट ऐसी परिस्थितियों को संभालने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित हैं, और इस मामले में भी उन्होंने पूरी उड़ान के दौरान सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया। हम समझते हैं कि यह अनुभव आपके लिए असहज रहा होगा और इस डायवर्जन से हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। हालांकि, हमारे लिए यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है। आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now