---Advertisement---

वीर खुदीराम बोस का बलिदान युवाओं को स्वतंत्रता आंदोलन के लिए प्रेरित किया : महाबीर मुर्मू

On: August 12, 2025 6:04 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: मानगो डिमना रोड मे बंग बंधु संस्था के ओर से अमर बलिदान वीर शहीद खुदीराम बोस के 117 वां बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महाबीर मुर्मू,गोल्डी तिवारी समाजसेवी इंद्रजीत घोष के द्वारा वीर शहीद खुदीराम बोस जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर प़र महाबीर मुर्मू ने कहा अमर बलिदानी वीर शहीद खुदीराम बोस भारत के एक महान युवा क्रांतिकारी थे जिन्होंने अल्प आयु में ही ब्रिटिश शासन के खिलाफ आवाज उठाई और 18 वर्ष की मे हंसते हंसते फांसी में चढ गये और उनका शहादत ने भारतीय युवाओं में स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया और उन्हें अमर बना दिया !

इस अवसर पर मुख्य रूप से बिनोद डे उत्तम गुहा अशोक दत्ता ननटू सरकार पी सरकार अभय पांडे दुर्गा प्रसाद हांसदा करण कालिंदी आदि उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now