---Advertisement---

भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF ने मार गिराया

On: August 12, 2025 7:28 AM
---Advertisement---

कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सोमवार शाम बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। घटना चंदवान और कोठे चौकियों के बीच हुई। बीएसएफ ने बताया कि शाम करीब 4 बजे गश्त के दौरान जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी, ललकारा, लेकिन रुकने के बजाय घुसपैठ जारी रही, जिसके बाद फायरिंग की गई। बीएसएफ ने खतरा भांपते हुए गोली चलाई, जिसमें एक घुसपैठिया घायल हो गया। उसे तुरंत हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए एआईआईएमएस, विजयपुर रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

बीएसएफ के अनुसार, घुसपैठिया आक्रामक तरीके से सीमा बाड़ की ओर बढ़ रहा था और चेतावनी देने के बावजूद नहीं रुका। उसकी पहचान और घुसपैठ की मंशा की जांच की जा रही है। अफसरों ने बताया कि उच्च अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दे दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now