---Advertisement---

रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

On: August 15, 2025 11:32 AM
---Advertisement---

रांची: भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष गंगवार ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण से पहले राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया।

इस समारोह को लेकर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतेजाम किए गए थे। हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रांची के राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करते हैं, लेकिन इस साल दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण और उनके श्राद्ध क्रम की तैयारियों में व्यस्तता के कारण सीएम हेमंत सोरेन ने ध्वजारोहण नहीं किया। जिसके कारण राज्यपाल ने ध्वजारोहण किया।

राज्यपाल संतोष गंगवार ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि 79वें स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि-कोटि नमन।

इस अवसर पर राज्यपाल ने राज्य की जनता को संबोधित किया। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा, झारखंड के वीर सपूतों और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को नमन किया। राज्यपाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु लंबे समय तक लोकसभा में मेरे साथ रहे, उनका जीवन आदिवासी अस्मिता और सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित रहा। नक्सलवाद को रोकने के लिए और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं अब तक 197 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं। 17 नक्सली मारे गए हैं और 10 ने आत्मसमर्पण किया है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य के किसानों की आय बढ़ाने और युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मछली उत्पादन को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए मत्स्य मित्रों और मत्स्य बीज उत्पादकों के माध्यम से राज्य लगभग 1275 करोड़ मत्स्य बीज उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2024-25 में राज्य में 3.5 लाख मीट्रिक टन से अधिक मछली का उत्पादन हुआ है। राज्य के विश्वविद्यालयों को देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की श्रेणी में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शोध और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए झारखंड विद्यार्थी शोध एवं नवाचार नीति लागू की जा रही है। मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत, राज्य के सरकारी एवं निजी विश्वविद्यालयों से नेट, गेट या जेट उत्तीर्ण कर पीएचडी कर रहे विद्यार्थियों को 22,500 से 25,000 रुपये प्रति माह फेलोशिप दी जा रही है। ग्राम स्वराज को सुदृढ़ करने के लिए, राज्य सरकार ने 2500 ग्राम पंचायतों में पंचायत ज्ञान केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है। इन केंद्रों में पुस्तकालय, कंप्यूटर, इंटरनेट और प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस वित्तीय वर्ष में 1000 ग्राम पंचायतों को 4.2 लाख रुपये प्रति पंचायत की दर से धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है।

राज्यपाल ने उत्कृष्ट सेवा के लिए आईपीएस ऋषभ कुमार झा को वीरता पदक से सम्मानित किया। एएसपी सीआरपीएफ अनुराग राज को भी वीरता के लिए सम्मानित किया गया।

झारखंड की उपराजधानी दुमका में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संथालपरगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद डाडेल ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने झंडे की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत