ख़बर को शेयर करें।

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के ग्राम करचा निवासी छठन रजवार का निधन बीते दिन लम्बे समय से बुखार से पीड़ित रहने के कारण हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अपने प्रखंड प्रतिनिधियों को मृतक के आवास पर भेजकर आर्थिक सहयोग प्रदान करवाया।

विधायक के निर्देश पर पहुंचे प्रखंड प्रतिनिधियों ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और मृतक के पुत्र संतोष रजवार को ब्रह्मभोज के आयोजन हेतु आर्थिक सहायता सौंपी।


इस मौके पर जेएमएम कार्यकर्ता मानिक सिंह, संजय गुप्ता, संतोष रजवार, पकौड़ी सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।