जमशेदपुर:हिन्दू युवा सेना के द्वारा 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन का आयोजन राम मंदिर चौक पर किया गया। जिसमें मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक किशोर ओझा ,सोम, बुद्धेश्वर मुंडा,सुनील दास,रंजन भाई,आर एन चटर्जी दा, गौतम दास,रवि तिवारी, राहुल,राजू दास,संत किशोर, पुरस्कार सेठ, पप्पू प्रसाद, संदीप चक्रवती,ओम प्रकाश बंटी, लोक नाथ साहू,कालिया, लक्ष्मी कर्मकार, बिनोद कर्मकार,राजू सिंह, महावीर कर्मकार, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
झंडातोलन के बाद बच्चों के बीच मिठाई,चोकलेट का वितरण किया गया।