---Advertisement---

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में उमड़ा जनसैलाब, देशभर से गणमान्य लोग नेमरा पहुंचे

On: August 16, 2025 3:33 PM
---Advertisement---

रामगढ़ः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी समाज के पथप्रदर्शक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में आज भारी जनसैलाब उमड़ा। उनके गृहग्राम नेमरा में आयोजित इस भोज में देशभर से लगभग दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना जताई गई है।


भव्य इंतजाम और श्रद्धांजलि

गुरुजी की याद में प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा पांच बड़े-बड़े पंडाल बनाए गए हैं। पंडालों और परिसर में गुरुजी की तस्वीरें लगाई गई हैं, जहां लोग श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें नमन कर रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। 3 हजार पुलिसकर्मी और 40 डीएसपी मौके पर तैनात किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

गणमान्य हस्तियों का आगमन

संस्कार भोज में देश के कई दिग्गज नेता और हस्तियां नेमरा पहुंचे और गुरुजी को श्रद्धांजलि दी।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहुंचकर गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें नमन किया।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी नेमरा पहुंचे। उन्होंने गुरुजी को श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ढांढस बंधाया।

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, मंत्री शिल्पी नेहा दिर्की और राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने भी गुरुजी को नमन किया।


बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और योग गुरु बाबा रामदेव भी संस्कार भोज में पहुंचे और गुरुजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार भी नेमरा पहुंचे और गुरुजी को श्रद्धांजलि दी।

गुरुजी की विरासत

दिशोम गुरु शिबू सोरेन न केवल झारखंड आंदोलन के एक प्रमुख स्तंभ थे, बल्कि उन्होंने आदिवासी समाज की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके संस्कार भोज में उमड़ी भीड़ उनके प्रति लोगों की गहरी आस्था और सम्मान को दर्शाती है।

नेमरा गांव आज गुरुजी की स्मृतियों में डूबा है। हर कोई उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भावुक नजर आ रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now