ख़बर को शेयर करें।

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा झारखण्ड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर शनिवार को लाल बच्चा पेट्रोल पंप पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना किया गया। मौके पर कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रामदास सोरेन का निधन होना पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।

मौके पर गौरव प्रताप देव, गोपाल राम, लतीफ़ अंसारी, रामप्रवेश गुप्ता, सुधीर सिंह सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।