पलामू: स्वतंत्रता दिवस के दिन हुसैनाबाद प्रखंड के पचंबा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव निवासी कामेश राम के 6 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार की मौत कथित रूप से गलत इलाज के कारण हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि हुसैनाबाद के हड़ही नदी के पास स्थित कथित चिकित्सक पंकज कुमार ने बच्चे को लगातार कई इंजेक्शन दिए, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और अंततः उसने दम तोड़ दिया।
ऐसे बिगड़ी हालत
बच्चे के पिता कामेश राम ने बताया कि 15 अगस्त को झंडोत्तोलन के बाद सचिन घर लौटा और उसने बताया कि उसे लगा है जैसे बिच्छू ने डंक मार दिया हो। घबराए परिजन उसे इलाज के लिए हड़ही नदी के पास स्थित पंकज कुमार के क्लिनिक ले गए। वहां चिकित्सक ने दो इंजेक्शन लगाए और घर भेज दिया। लेकिन सचिन की बेचैनी और बढ़ने लगी तो परिजन उसे दोबारा उसी क्लिनिक लेकर पहुंचे। इस बार भी चिकित्सक ने दो और इंजेक्शन लगा दिए।
इंजेक्शन लगने के बाद बच्चे की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। परिजन तत्काल उसे मेदिनीराय मेडिकल अस्पताल ले गए। वहां के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे का गलत तरीके से इलाज किया गया है। तमाम कोशिशों के बावजूद शनिवार रात 12 बजे सचिन की मौत हो गई।
परिजनों का हंगामा
बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया। इसी बीच मौका पाकर आरोपी कथित डॉक्टर पंकज कुमार फरार हो गया।
थाना में आवेदन, कार्रवाई की मांग
मृतक के पिता कामेश राम ने हुसैनाबाद थाना में आवेदन देकर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की है। थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।