बिशुनपुरा(गढ़वा): भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने एक बार फिर जनता की तकलीफ को समझते हुए राहत पहुंचाई है। बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के ग्राम पतागड़ा नहरी टोला से करचा जरही पुल तक जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए विधायक ने अपने निजी खर्च से सड़क पर मिट्टी मोरम डलवाया।
ग्रामीणों का कहना था कि बरसात के दिनों में इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों और कीचड़ के कारण आवागमन बेहद कठिन हो गया था। लोगों को प्रखंड मुख्यालय व बाजार आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस पर विधायक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सड़क पर मिट्टी मोरम डलवाकर लोगों को अस्थायी राहत दी।
झामुमो कार्यकर्ता मानिक सिंह ने बताया कि विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा इस सड़क का शीघ्र ही पक्कीकरण करवाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए विधायक हमेशा तत्पर रहते हैं और यही वजह है कि आम जनता उनकी सराहना करती है।
सड़क की मरम्मत के बाद ग्रामीणों ने विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में जब हमलोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही थी, तब विधायक ने तुरंत कदम उठाकर रास्ता सुगम बनाया है।
मौके पर झामुमो कार्यकर्ता मानिक सिंह, संजय गुप्ता, सुधीर सिंह, अशोक राउत, नसमुदीन अंसारी, उल्फत अंसारी, उमत अंसारी सहित अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे।