---Advertisement---

झारखंड शराब घोटाला: आईएएस विनय चौबे को बड़ी राहत, एसीबी कोर्ट से मिली सशर्त जमानत

On: August 19, 2025 3:57 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद वरीय आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे को बड़ी राहत मिली है। एसीबी की विशेष अदालत ने उन्हें BNSS की धारा 187(2) के तहत जमानत दे दी है। अदालत ने यह फैसला एसीबी की ओर से तय समय सीमा के भीतर चार्जशीट दाखिल न किए जाने के आधार पर सुनाया।


विनय चौबे के अधिवक्ता देवेश अजमानी ने बताया कि गिरफ्तारी के 92 दिन बीत जाने के बावजूद एसीबी चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई थी। इसी को आधार बनाते हुए उन्होंने कोर्ट में डिफॉल्ट बेल पिटीशन दाखिल किया था। कोर्ट ने दलीलों को स्वीकार करते हुए जमानत प्रदान की।

अदालत ने जमानत देते समय कुछ सख्त शर्तें भी लगाई हैं– विनय चौबे बिना अनुमति राज्य से बाहर नहीं जा सकेंगे। मुकदमे की अवधि तक वे अपना मोबाइल नंबर नहीं बदलेंगे। उन्हें 25-25 हजार रुपये के दो निजी मुचलके भरने होंगे। अगर राज्य से बाहर जाना होगा तो पहले अदालत से अनुमति लेनी होगी।

गौरतलब है कि 20 मई 2025 को एसीबी ने शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में विनय चौबे को पूछताछ के लिए बुलाया था। लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने गंभीर आरोपों को देखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था। शराब घोटाले में आरोपियों पर भादवि की धारा 467 (जालसाजी), 409 (आपराधिक विश्वासघात) सहित कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। विनय चौबे की जमानत से यह मामला एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। अब आगे की सुनवाई में एसीबी की ओर से चार्जशीट दाखिल करने और अदालत के रुख पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now