---Advertisement---

हजारीबाग में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक को वाहन ने मारी टक्कर, मां-बच्चे की मौत; पिता गंभीर

On: August 20, 2025 7:31 PM
---Advertisement---

हजारीबाग: रांची-पटना नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा और सिरसी गांव के बीच शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जा रहे पति-पत्नी और नवजात बच्चा दुर्घटना का शिकार हो गए। घटना में मां और नवजात की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल इलाज कराने के लिए जा रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही एक गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला और नवजात ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन और उसके चालक को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और सख्त कार्रवाई की जाए।

हादसे के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची-पटना मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। सैकड़ों गाड़ियां घंटों तक फंसी रहीं। जाम की वजह से एक एंबुलेंस भी फंस गई जिसमें हेड इंजरी का गंभीर मरीज था। एंबुलेंस चालक ने बताया कि लंबे समय तक जाम में फंसे रहने से मरीज की स्थिति और भी नाजुक हो गई।

सूचना मिलते ही इचाक के सीईओ और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम हटवाया। इसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी।

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फरार गाड़ी की पहचान और उसे पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now