पिता ने आईफोन दिलाने से मना किया तो बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली

On: August 20, 2025 11:00 PM

---Advertisement---
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। रोरावर थाना क्षेत्र के खैर रोड स्थित नवमान कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर अनिल पचौरी के 17 वर्षीय बेटे प्रिंस पचौरी ने आईफोन न मिलने पर बुधवार दोपहर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
लापता होने के बाद गाजियाबाद से बरामद
जानकारी के अनुसार, प्रिंस मंगलवार देर रात घर से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रोरावर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में पहले प्रिंस की लोकेशन बुलंदशहर, फिर गाजियाबाद मिली। पुलिस परिजनों के साथ गाजियाबाद पहुंची और वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास फुट ओवरब्रिज से प्रिंस को बरामद कर लिया। बुधवार सुबह करीब छह बजे पुलिस ने प्रिंस को परिजनों के सुपुर्द किया और परिवार उसे घर लेकर आ गया।
दोपहर में उठाया खौफनाक कदम
बुधवार दोपहर जब घर के लोग आराम कर रहे थे, तभी प्रिंस ने घर में रखे तमंचे से अपने सीने में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन भागे तो देखा कि प्रिंस लहूलुहान हालत में छत पर पड़ा हुआ था। आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया। डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रिंस को मृत घोषित कर दिया।
आईफोन मांग रहा था बेटा – पिता
पिता अनिल पचौरी ने पुलिस को बताया कि बेटा लंबे समय से आईफोन दिलाने की जिद कर रहा था। डांटने पर वह नाराज होकर घर से चला गया था। घर लौटने के बाद उसने खौफनाक कदम उठा लिया। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि घर में पहले से तमंचा रखा हुआ था, जिससे उसने आत्मघाती कदम उठाया।
इकलौते बेटे की मौत से परिवार सदमे में
प्रिंस अपने घर का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है, जिसका रो-रोकर बुरा हाल है। मां और अन्य परिजन बेटे की मौत से गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।