---Advertisement---

दुमका में धारदार हथियार से बुजुर्ग दंपती की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

On: August 21, 2025 7:03 AM
---Advertisement---

दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरकट्टा गांव में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर वृद्ध दंपती की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान नवगोपाल साहा उर्फ माथुर साहा (62 वर्ष) और उनकी पत्नी बिमु बाला साहा (56 वर्ष) के रूप में हुई है।

अपराधियों ने वारदात के बाद नवगोपाल साहा के शव को पलंग के नीचे छिपाने की कोशिश की और उसे चादर से ढक दिया। वहीं पत्नी का शव घर के दरवाजे के पास ही पड़ा मिला। यह खौफनाक घटना तब सामने आई जब मृतक दंपती का बेटा और बहू दो दिन बाद घर लौटे। दरवाजा बंद पाकर और दुर्गंध आने पर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। जैसे ही अंदर प्रवेश किया, उन्होंने माता-पिता के खून से लथपथ शव देखकर होश खो दिए।

घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक, आखिरी बार मंगलवार को दंपती को देखा गया था। आशंका जताई जा रही है कि मंगलवार की देर रात या बुधवार सुबह अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक का बेटा अपनी पत्नी को लेकर गोड्डा जिले में मनसा पूजा में शामिल होने गया था। इसी दौरान घर पर केवल बुजुर्ग दंपती ही मौजूद थे।

वारदात की खबर मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।


हत्या के पीछे लूट की मंशा या आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। गांव और नजदीकी इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की वारदात गांव में पहली बार हुई है और वे अब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now