अमेरिका की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल महिला भारत से गिरफ्तार, 2.17 करोड़ रुपये था इनाम

On: August 21, 2025 4:00 PM

---Advertisement---
नई दिल्ली/वॉशिंगटन: अमेरिका की “टॉप 10 मोस्ट वॉन्टेड फ्यूजीटिव्स” लिस्ट में शामिल सिंडी रोड्रिग्ज सिंह को भारत से गिरफ्तार कर लिया गया है। रोड्रिग्ज पर अपने छह साल के बेटे की हत्या का आरोप है। अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने भारतीय एजेंसियों और इंटरपोल की मदद से यह कार्रवाई की। अब उसे मुकदमे के लिए अमेरिका भेजा गया है। FBI ने रोड्रिग्ज पर 2,50,000 डॉलर (करीब 2.17 करोड़ रुपये) का इनाम भी घोषित किया था।
सिंडी रोड्रिग्ज सिंह के खिलाफ दो बड़े वारंट जारी थे—
1. संघीय वारंट: अवैध रूप से फरार रहने का आरोप।
2. टेक्सास राज्य का वारंट: 10 साल से कम उम्र के बच्चे की हत्या का आरोप।
रोड्रिग्ज का बेटा नोएल अलवरेज वर्ष 2022 से लापता था। हैरानी की बात यह रही कि उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मार्च 2023 तक दर्ज नहीं कराई गई। FBI पूछताछ के दौरान जब रोड्रिग्ज से नोएल के बारे में सवाल किया गया, तो उसने झूठ बोलते हुए कहा कि नोएल अपने जैविक पिता के साथ मेक्सिको में है। लेकिन इस बयान के दो दिन बाद ही वह अपने पति अर्शदीप सिंह और 6 बच्चों के साथ भारत चली गई। उन छह बच्चों में नोएल शामिल नहीं था। बाद में जांच में सामने आया कि नोएल की मौत हो चुकी थी।
FBI डायरेक्टर काश पटेल ने गुरुवार (21 अगस्त, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा— “सिंडी रोड्रिग्ज सिंह ने अपने बेटे की लोकेशन को लेकर झूठ बोला और दो दिन बाद भारत चली गई। हमें विश्वास है कि वह तब से कभी अमेरिका वापस नहीं लौटी।”
भारतीय एजेंसियों की भूमिका
भारत आने के बाद रोड्रिग्ज सिंह लंबे समय तक छिपकर रह रही थी। लेकिन टेक्सास की एक जिला अदालत द्वारा बेटे की हत्या का आरोप तय करने और नवंबर 2023 में उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद, FBI ने इंटरपोल और भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर उसे धर दबोचा।
FBI अधिकारियों ने बताया कि नोएल को कई गंभीर बीमारियां थीं
विकासात्मक विकार (Developmental Disorder)
फेफड़ों में पानी भरना (Pulmonary Edema)
एस्ट्रोपिया (आंखों की गंभीर समस्या)
इन हालात में उसकी देखभाल बेहद जरूरी थी, लेकिन जांच में सामने आया कि रोड्रिग्ज ने बेटे के साथ क्रूरता बरती और बाद में उसकी मौत हो गई।
अमेरिका ले जाए जाने के बाद रोड्रिग्ज सिंह पर टेक्सास में मुकदमा चलाया जाएगा। वहां उसे बेटे की हत्या, गुमशुदगी छिपाने और फरार रहने जैसे कई गंभीर आरोपों का सामना करना होगा।