---Advertisement---

रांची: 23 अगस्त को वैश्य समाज निकालेगा प्रभात फेरी, लगेगा ब्लड डोनेशन कैंप

On: August 21, 2025 8:55 PM
---Advertisement---

रांची: रांची नगर मध्यदेशीय वैश्य विकास समिति (हलवाई) समाज की बैठक बाबा गणिनाथ मंदिर परिसर सरहुल नगर, बारियातू,रांची में हुई. बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की 23 अगस्त 2025 को सुबह 7:00 से पूजा कार्यक्रम की शुरुआत होगी. सुबह 9:00 से कचहरी चौक से प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो शहीद चौक से घूम कर नगर निगम कार्यालय होते हुए पुलिस एसोसिएशन गेस्ट हाउस में जाकर समापन होगा.

इस मौके पर कार्यक्रम स्थल पर ब्लड डोनेशन कैंप का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है. जिसके मुख्य अतिथि संजय सेठ रक्षा राज्य मंत्री और विशिष्ट अतिथि आदित्य साहू राज्यसभा सांसद होंगे. कार्यक्रम 11:30 से शाम 5:00 तक आयोजित होगा.

बैठक में मुख्य संरक्षक बजरंग प्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, शशि भूषण गुप्ता, संजय गुप्ता, भोला प्रसाद गुप्ता, आशीष कुंदन, जुगेश कुमार गुप्ता, राजेश राज,पवन कुमार गुप्ता,संगीता गुप्ता, सुनीता गुप्ता और रमेश प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now