---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर में यूरिया खाद की किल्लत से किसानों ने सड़क पर उतर जमकर किया हंगामा, ट्रक लेकर चालक फरार

On: August 22, 2025 6:04 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा)। धान की फसल के लिए खाद डालने का समय चल रहा है, लेकिन इसी बीच क्षेत्र के किसान यूरिया खाद की भारी कमी से जूझ रहे हैं। शुक्रवार को गोसाईबाग मैदान में यूरिया से भरा एक ट्रक पहुँचा, जिसे सात डीलरों के बीच बाँटा जाना था। लेकिन जैसे ही इसकी खबर किसानों को मिली, हजारों की संख्या में किसान मैदान में उमड़ पड़े और खाद वितरण में अनियमितता व कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

किसानों का आरोप – असली किसानों तक नहीं पहुँच रहा खाद

गाँव-गाँव से पहुंचे किसानों ने कहा कि धान की फसल में खाद डालने का यही उपयुक्त समय है, लेकिन उन्हें यूरिया नहीं मिल रहा। किसान लगातार डीलरों के यहाँ चक्कर लगा रहे हैं, फिर भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि खाद की आपूर्ति सही ढंग से नहीं की जा रही और काला बाज़ारी के कारण जरूरतमंद किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा। किसानों ने आरोप लगाया कि खाद की खेप पहले से ही कुछ चुनिंदा लोगों और मुनाफाखोरों को बेच दी जाती है, जिससे वास्तविक किसान वंचित रह जाते हैं।

किसानों ने कहा कि धान की फसल खाद के अभाव में मुरझाने लगी है। किसानों का कहना है कि अगर समय रहते खाद नहीं डाला गया तो फसल बर्बाद हो जाएगी। ऐसे में उनकी पूरे साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। किसानों ने कहा कि वर्तमान स्थिति में अगर पारदर्शी व्यवस्था के तहत खाद नहीं दिया गया तो खेतों में लगी फसल को बचाना मुश्किल हो जाएगा।

मौके पर बेकाबू हुआ हालात, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

इधर खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों की भीड़ करीब दो हजार से अधिक पहुँच गई। स्थिति बेकाबू होते देख प्रशासन को पुलिस बल तैनात करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर किसानों को शांत करने की कोशिश की। इसी दौरान भीड़ और हंगामे से घबराकर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। नतीजतन, किसानों को निराश होकर बिना खाद लौटना पड़ा।

आंदोलन की चेतावनी

किसानों ने स्पष्ट कहा कि यदि जल्द ही पारदर्शी तरीके से सभी जरूरतमंद किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराया गया तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन और सरकार से मांग की कि जिम्मेदार अधिकारियों की निगरानी में खाद का वितरण सुनिश्चित कराया जाए, ताकि धान की फसल को बचाया जा सके और उनकी मेहनत पर पानी न फिरे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

श्री बंशीधर नगर में गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन, भक्तिमय माहौल में गूंजे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे

मिलिनियन पब्लिक स्कूल का स्कूली वैन अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दर्जनभर छात्र घायल, स्कूल में ही हुआ सभी का इलाज

ब्याहूत कलवार समाज में भगवान बलभद्र की पूजा 31 अगस्त को, अलका मैरिज गार्डन में होंगे विविध कार्यक्रम

फ्लाइंग विंग्स पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी, नन्हें-मुन्नों की रास-लीला ने मोहा मन

पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर रवि प्रकाश बबलू ने जताया शोक, नेमरा पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

एमके इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन पर्व पर भाई-बहन के प्रेम का दिखा अनुपम दृश्य; छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर बांधी राखी