रांची: विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ की गई बाबा गणिनाथ की पूजा अर्चना

On: August 23, 2025 2:58 PM

---Advertisement---
रांची: रांची नगर मध्यदेशीय वैश्य विकास समिति (हलवाई समाज) के तत्वावधान में शनिवार को बाबा गणिनाथ जी महाराज की 55वां वार्षिक पूजनोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भाव के साथ मनाया गया। प्रातः 7 बजे बाबा गणिनाथ मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना और विशेष अनुष्ठान आयोजित किया गया।
पूजा समापन के बाद समिति के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग कहचरी चौक पहुंचे, जहां अतिथियों और श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद समाज के लोग एकत्रित होकर भव्य प्रभात फेरी में शामिल हुए। बैंड पार्टी की धुन और बाबा गणिनाथ जी की झांकी के साथ सैकड़ों श्रद्धालु नाचते-गाते हुए यात्रा में शामिल हुए। यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुलिस एसोसिएशन गेस्ट हाउस पहुंची, जहां यह प्रभात फेरी विशाल सभा में परिवर्तित हुई।
सुबह 11:30 बजे से गेस्ट हाउस परिसर में विविध सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों के बीच चित्रकला एवं राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता कराई गई। वहीं महिलाओं के लिए विशेष पारंपरिक प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।
कार्यक्रम की खास विशेषता रही ब्लड डोनेशन कैंप, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के युवाओं और सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस शिविर का संचालन सदर अस्पताल, रांची की टीम ने किया। कैंप का पर्यवेक्षण प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का समिति की ओर से पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि का स्वागत समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने किया। मंच संचालन शशि भूषण गुप्ता ने बखूबी संभाला।
आज के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक श्री बजरंग प्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल गुप्ता, महामंत्री श्री शशि भूषण गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री संजय कुमार गुप्ता उपस्थित थे।