---Advertisement---

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने मारी टक्कर, 8 की मौत; 43 घायल

On: August 25, 2025 7:28 AM
---Advertisement---

बुलंदशहर: जिले के अरनिया थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-34 पर घटाल गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 43 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली में 50 से 60 श्रद्धालु सवार थे। टक्कर लगते ही ट्रॉली पलट गई और सभी यात्री सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को सड़क से हटाकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दर्शन के लिए जा रहे थे गोगामेड़ी

जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु कासगंज से जाहरवीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे। यात्रा के दौरान ही बुलंदशहर के घटाल गांव के पास यह हादसा हो गया।

पुलिस-प्रशासन मौके पर

हादसे की सूचना मिलते ही बुलंदशहर के डीएम और एसएसपी समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया, “हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 43 लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कंटेनर चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।”

इलाके में मातम का माहौल

अचानक हुए इस भीषण हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं प्रशासन ने घायलों के इलाज और राहत कार्य में तेजी लाने का आश्वासन दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

एक दिन में 5000 अश्लील मैसेज और 1000 कॉल्स, महिला डॉक्टर को परेशान करने वाला शोहदा‌ अब खाएगा जेल की हवा; जानें क्या है पूरा मामला

बंदर ने कराई नोटों की बरसात, लूटने दौड़े लोग; देखें वीडियो

प्रयागराज एक्सप्रेस में छात्रा से छेड़खानी का आरोप, Video वायरल होने के बाद जीआरपी सिपाही सस्पेंड

पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘विधवा का गुनाह दिखा, BJP को वोट देने वाली अपनी पत्नी का नहीं, मेरी हत्या हुई तो…’

पिता ने आईफोन दिलाने से मना किया तो बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली

सेना के जवान को बांधकर पीटा, टोल प्लाजा का लाइसेंस रद्द, NHAI ने ठोका 20 लाख का जुर्माना; मुख्य आरोपी समेत 7 लोग सलाखों के पीछे