बाघमारा: मुखिया पति को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

On: August 26, 2025 8:12 AM

---Advertisement---
बाघमारा (धनबाद): बाघमारा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को सनसनीखेज वारदात हुई। मांदरा पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति शंकर बेलदार को बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। यह घटना डुमरा-फुलारीटांड़ मार्ग पर बीसीसीएल बरोरा एरिया जीएम कार्यालय के समीप शाम करीब 6:30 बजे घटी।
तीन अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर आए और शंकर बेलदार पर तीन राउंड फायरिंग की। तीनों गोलियां उन्हें लगीं। गोली लगते ही वे अपनी बाइक से गिर पड़े और जान बचाने के लिए जीएम कार्यालय में घुस गए। अपराधी भी उनके पीछे-पीछे कार्यालय परिसर तक घुसे, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड को देख पीछे हट गए और फरार हो गए।
गोली लगने से गंभीर घायल
फायरिंग में शंकर बेलदार गंभीर रूप से घायल हो गए। एक गोली कमर में लगी और आर-पार हो गई। दूसरी गोली उनकी जांघ में फंसी है। तीसरी गोली पैर में लगी और आर-पार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही उनके समर्थक बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और उन्हें धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
पूर्व में भी हो चुका है हमला
यह पहली बार नहीं है जब शंकर बेलदार पर हमला हुआ हो। नवंबर 2023 में भी अपराधियों ने उनके घर पर हमला किया था। उस दौरान स्कॉर्पियो से उतरते समय उन पर गोली चलाई गई थी। तब वे बाल-बाल बच गए थे, लेकिन उनके चालक की मौत हो गई थी।
पुलिस ने शुरू की छानबीन
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, कतरास इंस्पेक्टर असीम कुमार सिंह, तोपचांची इंस्पेक्टर असीम कमल टोप्नो, बाघमारा थानेदार अजीत कुमार और बरोरा थानेदार साधन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने मौके से 9 एमएम पिस्टल के दो खोखे बरामद किए हैं। बरोरा जीएम कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। छानबीन के दौरान परिसर में कई जगह खून के धब्बे भी मिले हैं।
अवैध कोयला कारोबार से जुड़ा विवाद
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के पीछे अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व की लड़ाई है। मांदरा इलाके में शंकर बेलदार की भी हिस्सेदारी बताई जाती है। वहीं, बरोरा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में एक दूसरा गुट सक्रिय है, जिसका संचालन आपराधिक तत्व कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले बाइक से अवैध कोयला ढुलाई को लेकर दोनों गुटों में विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि उसी विवाद का नतीजा यह हमला है।
क्षेत्र में दहशत का माहौल
घटना के बाद जीएम कार्यालय के बाहर की दुकानें तुरंत बंद हो गईं। इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने दोनों थाना क्षेत्रों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं और इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।