---Advertisement---

दुमका में पहाड़िया जनजाति की युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 5 आरोपी गिरफ्तार

On: August 26, 2025 5:43 PM
---Advertisement---

दुमका: जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र से सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पांच युवकों ने पहाड़िया जनजाति की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार दोपहर सभी पांचों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता एक ट्रक चालक के कहने पर काठीकुंड पहुंची थी। वह चालक के साथ बाइक से दूधिया गांव होते हुए मुख्य मार्ग पर आ रही थी। इसी बीच, दो बाइक पर सवार पांच युवक वहां पहुंचे और पहले चालक के साथ मारपीट की। इसके बाद युवती को जबरन ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

घटना के दौरान युवती की चीख-पुकार सुनकर पास के एक निजी होटल मालिक ने टॉर्च जलाई। यह देखकर आरोपी बौखला गए और होटल मालिक को गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए। शोरगुल बढ़ने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि, अभी तक पुलिस का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

हाल के दिनों में संथाल परगना क्षेत्र में पहाड़िया जनजाति की युवतियों से ज्यादती के कई मामले सामने आए हैं। यह सिलसिला न केवल समाज को झकझोर रहा है, बल्कि इस आदिम समुदाय की सुरक्षा और अस्तित्व पर गंभीर प्रश्न खड़े कर रहा है।

फिलहाल पुलिस ने सभी पांचों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now