---Advertisement---

गढ़वा में ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ का जिला स्तरीय ओरिएंटेशन, उपायुक्त ने दिलाई विकास की शपथ

On: August 26, 2025 6:41 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

गढ़वा: जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” के अंतर्गत “आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत जिला स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को समाहरणालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने अभियान से संबंधित विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान भारत के 30 राज्यों के 550 जिलों, 3000 प्रखंडों एवं 1 लाख ग्रामों में लागू किया जा रहा है। झारखंड के 22 जिलों के 7100 गांव और गढ़वा जिले के 15 प्रखंडों के 113 गांवों को प्रथम चरण में चिन्हित किया गया है। इन गांवों में 18,522 अनुसूचित जनजाति परिवारों के लगभग 96,724 लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।

धीरज प्रकाश ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय बहुल ग्रामों का सर्वांगीण विकास करना है। इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, सड़क, आवास, मोबाइल कनेक्टिविटी, आंगनबाड़ी, स्किल डेवलपमेंट, ट्राइबल मार्केटिंग सेंटर सहित 25 से अधिक योजनाओं का सैचुरेशन मोड में क्रियान्वयन किया जाएगा।

उपायुक्त दिनेश यादव ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान जनजातीय समाज के लिए एक नई आशा और संभावना लेकर आया है। हमारा प्रयास होगा कि जिले के चिन्हित गांवों में हर जनजातीय परिवार तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।” उन्होंने कहा कि जिला और प्रखंड स्तरीय समितियों को समयबद्ध लक्ष्य तय कर योजनाओं का क्रियान्वयन करना होगा।

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम सभाओं के माध्यम से गांव की प्राथमिक आवश्यकताओं की पहचान करें और विस्तृत योजना बनाकर राज्य मुख्यालय को भेजें। जिला स्तर पर योजनाओं की मॉनिटरिंग परियोजना निदेशक आईटीडीए-सह-उप विकास आयुक्त द्वारा की जाएगी।

इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाई कि वे पूरे समर्पण के साथ अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे, ताकि समाज में लंबे समय से विकास की मुख्यधारा से वंचित जनजातीय समुदाय को बराबरी का अधिकार और अवसर मिल सके।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र राम, पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार गिरि, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं भवन, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now