झारखंड वार्ता
मेराल(गढ़वा)। थाना क्षेत्र के एनएच-75 स्थित लगमा बस स्टैंड के समीप मंगलवार की मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते दुकानदार के सतर्क हो जाने से उनकी योजना विफल हो गई।
अकलवानी-लगमा निवासी मिथिलेश सोनी ने इस संबंध में मेराल थाना में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने बताया कि उनका घर और दुकान एक ही परिसर में है। मंगलवार की आधी रात को चोरों ने पहले दुकान का एक ताला तोड़ा और दूसरे ताले को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। तभी अचानक हुई आवाज सुनकर वह जाग गए और नीचे आने लगे। खुद को देखकर चोर मौके से भाग खड़े हुए।
मिथिलेश ने बताया कि वह अकेले रहने के कारण तत्काल पीछा नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को फोन कर जानकारी दी। हल्ला करने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शटर का निरीक्षण कर चोरों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है।
बताते चलें कि इसी इलाके से करीब चार माह पूर्व एक नया ट्रैक्टर भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था, जिससे इलाके के लोग लगातार असुरक्षा की भावना से चिंतित हैं।