---Advertisement---

मेराल में चोरी के प्रयास को दुकानदार ने विफल किया, पुलिस जांच में जुटी

On: August 27, 2025 4:56 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

मेराल(गढ़वा)। थाना क्षेत्र के एनएच-75 स्थित लगमा बस स्टैंड के समीप मंगलवार की मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते दुकानदार के सतर्क हो जाने से उनकी योजना विफल हो गई।

अकलवानी-लगमा निवासी मिथिलेश सोनी ने इस संबंध में मेराल थाना में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने बताया कि उनका घर और दुकान एक ही परिसर में है। मंगलवार की आधी रात को चोरों ने पहले दुकान का एक ताला तोड़ा और दूसरे ताले को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। तभी अचानक हुई आवाज सुनकर वह जाग गए और नीचे आने लगे। खुद को देखकर चोर मौके से भाग खड़े हुए।

मिथिलेश ने बताया कि वह अकेले रहने के कारण तत्काल पीछा नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को फोन कर जानकारी दी। हल्ला करने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे।

घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शटर का निरीक्षण कर चोरों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है।

बताते चलें कि इसी इलाके से करीब चार माह पूर्व एक नया ट्रैक्टर भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था, जिससे इलाके के लोग लगातार असुरक्षा की भावना से चिंतित हैं

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें