---Advertisement---

गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर

On: August 27, 2025 5:39 PM
---Advertisement---

गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। यह मुठभेड़ गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा से सटे कोपरशी वन क्षेत्र में हुई।

गढ़चिरौली पुलिस ने बताया कि उन्हें 25 अगस्त को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि गट्टा दलम, कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन से जुड़े कई माओवादी समूह इस इलाके में सक्रिय हैं। सूचना के आधार पर पुलिस के नक्सल विरोधी कमांडो बल सी-60 की 19 टुकड़ियां और सीआरपीएफ के त्वरित कार्रवाई दल की दो टुकड़ियां इलाके में रवाना की गईं।

अत्यधिक बारिश के बावजूद अभियान जारी

दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के बीच भी पुलिस ने ऑपरेशन जारी रखा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.एम. रमेश के नेतृत्व में सुरक्षाबलों की टीम बुधवार सुबह जंगल पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। तभी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी।

करीब आठ घंटे तक चली रुक-रुक कर गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में चार नक्सलियों को ढेर कर दिया।

हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें एक एसएलआर राइफल, दो इंसास राइफल और एक .303 राइफल शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से चार शव बरामद किए गए हैं, जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष नक्सली शामिल हैं। उनकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। सुरक्षाबल अब भी इलाके में डटे हुए हैं और अन्य नक्सलियों की तलाश जारी है।

गढ़चिरौली पुलिस ने इस सफलता को नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि बताया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now