---Advertisement---

मौत का रास्ता बना गढ़वा फोरलेन: सड़क हादसे में गई युवक की जान, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जताया विरोध

On: August 27, 2025 7:34 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले के फोरलेन मार्ग पर बुधवार को हुए सड़क हादसे ने एक बार फिर ग्रामीणों को झकझोर दिया। मेड़ना गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात चारपहिया वाहन की चपेट में आने से गरनाहा गांव निवासी 33 वर्षीय ननहक कुमार राम की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी जान चली गई।

ननहक कुमार अपने घर से लापो की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उन्होंने फोरलेन पार करने की कोशिश की, उसी वक्त रफ्तार से दौड़ते वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।


ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, घंटों जाम


हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीण बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए। उन्होंने शव को बीच सड़क पर रखकर आवागमन रोक दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने फोरलेन को “मौत का रास्ता” बताते हुए कहा कि यह तीसरी घटना है जिसमें लोगों की जान जा चुकी है।

गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि जब तक अंडरपास का निर्माण नहीं होगा, तब तक सड़क दुर्घटनाएं होती रहेंगी और निर्दोष लोग यूं ही मौत के मुंह में जाते रहेंगे।


पुलिस ने दिलाया भरोसा


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि खबर लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ था और जाम की स्थिति बनी हुई थी। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि ग्रामीणों की मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर विचार किया जाएगा।

ग्रामीण बोले : हमें चाहिए सुरक्षा, सिर्फ सड़क नहीं


ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन का ध्यान सिर्फ सड़क चौड़ी करने पर रहा, लेकिन पैदल पार करने वालों और आम लोगों की सुरक्षा को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। यही वजह है कि हर हादसे के बाद लोगों को सड़क पर उतरकर विरोध जताना पड़ रहा है।

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायतें व मांगें वरीय अधिकारियों तक पहुंचाई जा रही हैं। सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now