झारखंड वार्ता
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) : भगवान श्री गणेश को हिन्दू धर्म में सर्वप्रथम माना जाता है, उसके बाद ही कोई पूजा अर्चना या शुभ कार्य की शुरुआत की जाती है। श्री बंशीधर नगर में सिद्धि विनायक भगवान श्री गणेश की पूजा गणेश चतुर्थी के अवसर पर बड़े हर्षोल्लास और भक्तिमय वातावरण में मनाया जा रहा है। शहर के चचेरिया मोहल्ले में दो स्थानों पर भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पूजा पंडालों की भव्य सजावट, भक्तों की उमड़ी भीड़ और गूंजते भजन-कीर्तन ने पूरे वातावरण को गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गुंजायमान कर दिया है।

नगर पंचायत क्षेत्र के चेचरिया स्थित सीसीएल कंप्यूटर सेंटर गली में दुर्गा वाहिनी महिला मंडली पूजा समिति और वहीं पास स्थित प्रतिष्ठित व्यवसाई वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी के आवास के समीप श्री गणेश पूजा समिति द्वारा प्रतिमाएं स्थापित की गईं। श्री गणेश पूजा समिति की ओर से आयोजित कलश शोभायात्रा विशेष आकर्षण का केंद्र रही। विश्व प्रसिद्ध श्री राधाकृष्ण बंशीधर मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद युवा समाजसेवी मनीष कुमार कमलापुरी माथे पर कलश लेकर परिक्रमा करते हुए पूजा स्थल पहुंचे। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए।
बच्चों ने किया पंडालों का भव्य श्रृंगार
इस बार गणेश प्रतिमा की स्थापना और पूजा पंडालों की सजावट छोटे बच्चों की अगुवाई में की गई। बच्चों ने गुब्बारे, झालर, रंग-बिरंगी लाइटों और फूल मालाओं से पूजा पंडालों को सजाकर आकर्षण का केंद्र बना दिया है। बुधवार से प्रारंभ हुआ यह तीन दिवसीय गणेश महोत्सव पूरे वैदिक मंत्रोच्चार, धार्मिक अनुष्ठानों और विधिविधान के साथ आरंभ हुआ। जो शुक्रवार को सम्पन्न होगा। पूजा के बाद भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाया गया।

भक्ति गीतों और आरती से गूंजा वातावरण
पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। संध्या में आरती और भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं ने भगवान गणेश के सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लगातार उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ और गूंजते भजनों से पूरा नगर भक्ति में सराबोर रहा।
भक्तों का उमड़ा सैलाब
गणपति का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हर कोई परिवार की सुख-शांति और समृद्धि के लिए भगवान गणेश से प्रार्थना करता नजर आया। तीन दिवसीय महोत्सव को लेकर नगरवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
इनकी रही मौजूदगी
पूजा के अवसर पर प्रतिष्ठित व्यवसाई वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, मनदीप कमलापुरी, सुजीत लाल अग्रवाल, अशोक कमलापुरी,राकेश विश्वकर्मा , उमाशंकर जायसवाल, संतोष कुमार, रामप्रसाद कमलापुरी, दयाशंकर कमलापुरी, राज कमलापुरी, अमन कुमार,पीयूष कमलापुरी, रविशंकर प्रसाद,राहुल जायसवाल उर्फ मिक्की, तस्लीम खान,आयुष जायसवाल,आशीष कलवार , कृष्णा प्रसाद, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। वहीं, आयोजन में राजेश जायसवाल पप्पली, संजय कमलापुरी, करण कुमार, जैस जायसवाल, आदित्य कुमार, हर्ष कुमार, रिशु जायसवाल, खुशी कुमारी, निशा कुमारी, नंदनी कुमारी, परी कुमारी, सलोनी कुमारी, किट्टू कुमारी, जैसी कुमारी समेत कई बच्चे और युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।