वारसॉ/राडोम: अमेरिका के सबसे खास और पाकिस्तान की वायुसेना की रीढ़ माने जाने वाले F-16 फाइटर जेट एक बार फिर हादसे का शिकार हो गया है। गुरुवार को पोलैंड के राडोम में एयरशो की तैयारी के दौरान पोलिश वायुसेना का एक F-16 विमान क्रैश हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई। इस हादसे ने एक बार फिर अमेरिकी लड़ाकू विमानों की सुरक्षा और विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कैसे हुआ हादसा
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 7:30 बजे रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान आगामी राडोम एयर शो के लिए अभ्यास कर रहा था। पोलिश आर्मी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान का संबंध पॉज़्नान के पास 31वें टैक्टिकल एयर बेस से था।
उच्च स्तरीय नेताओं ने जताया दुख
पोलैंड के उप-प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय रक्षा मंत्री व्लादिस्लाव कोसिनियाक-कामिज़ ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह देश के लिए दुखद क्षण है।
वहीं प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक जताया और लिखा – “F-16 विमान दुर्घटना में एक पोलिश पायलट की मृत्यु हो गई। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”
पायलट की पहचान गुप्त
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में किसी अन्य व्यक्ति को चोट नहीं आई है, लेकिन पायलट की मौत हो गई। पायलट की पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विशेष जांच शुरू कर दी गई है।
F-16 की लगातार बढ़ती विफलताएं
F-16 फाइटर जेट को अमेरिकी वायुसेना की ताकत माना जाता है और पाकिस्तान की वायुसेना भी इसी पर सबसे ज्यादा निर्भर है। लेकिन हाल के वर्षों में लगातार हादसों के कारण इसकी तकनीकी विश्वसनीयता और सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल उठने लगे हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि बार-बार होने वाले हादसे इस लड़ाकू विमान की उम्र और तकनीकी खामियों की ओर इशारा करते हैं।