सिल्ली;- मुरी रेलवे स्टेशन परिसर में 20 सितंबर बुधवार को कुड़मी / कुर्मी को जनजाति सूची में शामिल करने व कुरमाली भाषा को संविधान के आठवां सूची में शामिल करने को लेकर रेलवे स्टेशन पर अनिश्चित कालीन रेल रोको कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने मुरी स्टेशन परिसर एवं रेलवे द्वारा लगाए गए ब्रैकेटिंग का निरीक्षण किया
साथ ही प्रभारी को कई दिशा निर्देश देते हुए कहा कि रेल रोको आंदोलन के समर्थकों से निपटने के लिए किसी भी तरह का कोताही न बरते। तथा जीआरपी प्रभारी जमादार मुंडा आरपीएफ प्रभारी रुपेश कुमार से
रेलवे की स्पेशल फोर्स के संबंध में जानकारियां ली। कुरमी आंदोलन से निपटने के लिए रेलवे ने लगभग 500 से अधिक स्पेशल फोर्स तैनाती की गई है। वही जिला पुलिस के भी अतिरिक्त सुरक्षा बल मंगाई गई है। ग्रामीण एसपी ने सिल्ली थाना में थाना प्रभारी से बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया एवं जिला से आए हुए पुलिस बल के संबंध में जानकारियां ली। तथा मुरी पहुंचने वाले सभी तरफ के सड़कों को ब्रैकेटिंग लगाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर सिल्ली थाना प्रभारी आकाशदीप मुरी ओपी प्रभारी विपुल कुमार ओझा समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।