मझिआंव: नेशनल लेवल मॉनिटरिंग टीम (एनएलएम) द्वारा मझिआंव प्रखंड के दो पंचायतों में केंद्र प्रायोजित योजनाओं का निरीक्षण एवं सत्यापन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय टीम के सदस्य अम्बरीष कुमार राय और खुर्सीद आलम ने बुधवार को रामपुर पंचायत तथा गुरुवार को खरसोता पंचायत का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने मनरेगा अंतर्गत बनाए गए डोभा, आम बागवानी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, जॉब कार्ड का सत्यापन किया। इसके अलावा ग्राम सभा पंजी, कैश बुक, जन्म-मृत्यु पंजी, विवाह पंजीकरण पंजी, भंडार पंजी आदि अभिलेखों की भी जांच की गई।

साथ ही टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना और केंद्र सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभुकों का भी सत्यापन किया। इस अवसर पर केंद्रीय टीम ने पंचायत कर्मियों को सरकारी अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव एवं योजनाओं के पारदर्शी संचालन का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।