---Advertisement---

मझिआंव में केंद्रीय टीम का निरीक्षण, दो पंचायतों में योजनाओं व अभिलेखों की हुई गहन जांच

On: August 29, 2025 1:39 PM
---Advertisement---

मझिआंव: नेशनल लेवल मॉनिटरिंग टीम (एनएलएम) द्वारा मझिआंव प्रखंड के दो पंचायतों में केंद्र प्रायोजित योजनाओं का निरीक्षण एवं सत्यापन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय टीम के सदस्य अम्बरीष कुमार राय और खुर्सीद आलम ने बुधवार को रामपुर पंचायत तथा गुरुवार को खरसोता पंचायत का दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान टीम ने मनरेगा अंतर्गत बनाए गए डोभा, आम बागवानी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, जॉब कार्ड का सत्यापन किया। इसके अलावा ग्राम सभा पंजी, कैश बुक, जन्म-मृत्यु पंजी, विवाह पंजीकरण पंजी, भंडार पंजी आदि अभिलेखों की भी जांच की गई।

खरसोता पंचायत सचिवालय में अभिलेख जांच करते हुए केंद्रीय टीम

साथ ही टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना और केंद्र सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभुकों का भी सत्यापन किया। इस अवसर पर केंद्रीय टीम ने पंचायत कर्मियों को सरकारी अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव एवं योजनाओं के पारदर्शी संचालन का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान संबंधित पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now