---Advertisement---

दुमका में बड़ा हादसा: मयूराक्षी नदी में डूबे चारों छात्रों के शव बरामद

On: August 29, 2025 4:25 PM
---Advertisement---

दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव स्थित मयूराक्षी नदी में स्नान करने गए चार छात्रों की डूबने से मौत हो गई। शनिवार देर रात से शुरू हुई खोजबीन के बाद रविवार सुबह तक सभी छात्रों के शव बरामद कर लिए गए।

जानकारी के अनुसार, दुमका शहर के रहने वाले चारों दोस्त शनिवार की शाम घर से निकले थे, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच हरिपुर गांव के कुछ ग्रामीणों ने नदी किनारे चार लड़कों के कपड़े और मोबाइल फोन देखे। इसके बाद अनहोनी की आशंका जताते हुए उन्होंने जामा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।

रात में ही पुलिस और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया। सबसे पहले कृष्ण सिंह (17 वर्ष), जो दुमका जिला स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था, उसका शव बरामद हुआ। इसके बाद गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद अन्य तीन छात्रों आर्यन कुमार, कृष और आर्यन के शव भी नदी से निकाल लिए।

परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से मयूराक्षी नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि नदी में लगभग 20 फीट तक पानी है, जिसके कारण बचाव कार्य बेहद कठिन रहा।

घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह हादसा पूरे दुमका शहर में शोक और सन्नाटा छोड़ गया है। लगातार बढ़ते जलस्तर और बरसात के बीच प्रशासन ने लोगों से नदी या गहरे पानी वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now