---Advertisement---

9वीं की छात्रा ने स्कूल टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म, POCSO के तहत केस दर्ज; जानें पूरा मामला

On: August 30, 2025 4:31 PM
---Advertisement---

यादगीर: कर्नाटक के यादगीर जिले के शाहपुर तालुक में एक सरकारी रेसिडेंशियल स्कूल से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 9वीं क्लास की एक छात्रा ने स्कूल के टॉयलेट में ही बच्चे को जन्म दिया। यह मामला 27 अगस्त का है। पुलिस के अनुसार पीड़िता 9 महीने की प्रेग्नेंट थी, लेकिन इस बात की जानकारी न तो स्कूल प्रबंधन ने दी और न ही परिजनों ने।

दर्द में देख साथी छात्राओं ने दी जानकारी

घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की सहपाठी लड़कियों ने उसे दर्द से तड़पते देखा। उन्होंने तुरंत स्कूल प्रबंधन को इसकी सूचना दी। इसके बाद छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया। फिलहाल बच्ची और नवजात दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

आरोपी पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने जांच के बाद 28 वर्षीय एक व्यक्ति को इस मामले में आरोपी बनाया है और उसके खिलाफ पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, पीड़िता अब तक यह बताने से इनकार कर रही है कि उसके साथ रेप किसने किया था। पुलिस का कहना है कि लड़की के स्वस्थ होने के बाद काउंसलिंग की जाएगी, ताकि सच सामने आ सके।

लापरवाही पर 2 टीचर सस्पेंड

इस घटना के बाद कर्नाटक रेसिडेंशियल एजुकेशन सोसाइटी (KREIS) के कार्यकारी निदेशक कंथाराजू ने कार्रवाई करते हुए दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिस ने गर्भावस्था की जानकारी छिपाने के आरोप में स्कूल प्रिंसिपल, हॉस्टल वार्डन, स्टाफ नर्स और पीड़िता के भाई समेत चार अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

बाल अधिकार आयोग भी करेगा कार्रवाई

कर्नाटक बाल अधिकार आयोग के सदस्य शशिधर कोसाम्बे ने कहा है कि आयोग मामले की गंभीरता से जांच करेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा। वे खुद शाहपुर जाकर पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात करेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now