अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय में जिला स्कूल पब्लिक समन्वय समिति के तत्वावधान में प्रतिभा खोज सह छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को किया गया।
इस परीक्षा में प्रखंड मुख्यालय के विद्या भारती हाई स्कूल, बाल शिक्षा निकेतन, सरस्वती ज्ञान मंदिर, बाल विकास स्कूल एवं एसजीएम पब्लिक स्कूल पतहरिया सहित लगभग 140 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समिति ने बताया कि विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर वर्ष इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
परीक्षा संचालन का दायित्व अभय कुमार दुबे और ब्रजेश पाठक को सौंपा गया था। शिक्षकों ने बताया कि परीक्षा के माध्यम से मेधावी छात्रों का चयन किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 3100 रुपये, द्वितीय स्थान पर 2500 रुपये तथा तृतीय स्थान पर 2000 रुपये की छात्रवृत्ति समिति की ओर से दी जाएगी। इसके अलावा, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटे की थी। इस अवसर पर विद्या भारती हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मेहता, सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार, शिक्षक विष्णुदेव प्रजापति, राजेंद्र राम, विश्वनाथ प्रताप सिंह, रविंद्र मिश्रा, रामरती मेहता, सनराइज एकेडमी के संचालक संजय सूर्या, सुरेंद्र यादव, अरविन्द कुमार चंद्रवंशी, रंजीत कुमार, उमेश कुमार गुप्ता, कृष्णा राम सहित कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।