रांची: वाईबीएन विश्वविद्यालय में सोमवार (01.09.2025) को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से विश्वविद्यालय स्तरीय पूर्व-गणतंत्र दिवस शिविर का भव्य आयोजन डॉ. कौशल किशोर के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अनुशासन, नेतृत्व तथा देशभक्ति की भावना का परिचय दिया।

शिविर की शुरुआत दौड़, परेड अभ्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति पर आधारित प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। मंच पर संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों और अधिकारियों ने युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्रसेवा की भावना को और अधिक प्रबल बनाने पर बल दिया।

इस अवसर पर वाईबीएन विश्वविद्यालय के चेयरमैन श्री राम जी यादव ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की सच्ची पूँजी है और एनएसएस के माध्यम से छात्र समाज में सेवा, अनुशासन और नेतृत्व की भावना का विकास कर सकते हैं। वहीं डिप्टी रजिस्ट्रार संजय तिवारी ने अपने संदेश में विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इस तरह के आयोजनों से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए आगे बढ़ें।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रूपा सिन्हा, डॉ. आभा नूतन कुजूर, डॉ. कौशल किशोर, अभिलाषा कुमारी, सुश्री दीप्ति एंजली कुजूर, मोनिका एक्का और सुमित कच्छप ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में चयनित उत्कृष्ट स्वयंसेवकों को आगामी राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर के पूर्व-गणतंत्र दिवस शिविर के लिए भी नामित किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया।